चित्तौड़गढ़। धाकड़ महासभा धाकड़ युवा संघ चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं मिलन समारोह रविवार, 29 जून 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सेंती स्थित धाकड़ समाज पंचायती नोहरा, धरणीधर सर्कल के पास चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर बेगूं विधायक एवं पूर्व युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश धाकड़, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बगदीराम धाकड़ तथा युवा संघ जिला अध्यक्ष डॉ. बृजेश धाकड़ भी मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान नव नियुक्त युवा संघ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। यह नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक भी होगी, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। डॉ. बृजेश धाकड़ ने बताया कि कार्यकारिणी की यह घोषणा पूर्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति एवं अनुशंसा से की गई थी और अब इस औपचारिक समारोह में सभी नव नियुक्त सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों, समाजबंधुओं एवं युवाओं से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में एकता, संगठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

