Explore

Search

July 2, 2025 11:48 am

जयश्री कल्याण मंडल ने शाहपुरा में किया पौधरोपण, विद्यार्थियों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाहपुरा। जयश्री कल्याण मंडल रासेड़ के तत्वावधान में मंगलवार को शाहपुरा हरित अभियान के तहत एक सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर को हराभरा बनाना और आमजन व विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मॉडल स्कूल व परिवहन कार्यालय परिसर में पौधे रोपित कर किया गया। इस मौके पर मंडल के प्रदेशाध्यक्ष पं. तेजेंद्र दाधीच, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी, राजकीय माॅडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा, परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार व मंडल के संरक्षक मूलचन्द पेसवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। पं. तेजेंद्र दाधीच ने वैदिक रीति से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “पौधे न केवल पर्यावरण की शुद्धि के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह अगली पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन देने का आधार भी हैं।”

प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर भी विद्यार्थियों के माध्यम से लगातार पौधरोपण करवाया जा रहा है।

परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि “आज के समय में वनों की अंधाधुंध कटाई से प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका पालन-पोषण करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।”

इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों में परमेश्वर कुमावत, परिवहन विभाग के प्रभु दयाल सिंह (सहायक लेखाधिकारी), सुरेश कुमार गुर्जर (कनिष्ठ सहायक), सुलेमान खां कायमखानी, यातायात सलाहकार देवेंद्र योगी, अनिल लढा, इरफान खां कायमखानी आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

पौधरोपण के बाद सभी अतिथियों ने मिलकर “हरित शाहपुरा, स्वच्छ शाहपुरा” का संकल्प लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति नई जागरूकता देखने को मिली।

कार्यक्रम का समापन जयश्री कल्याण मंडल के संरक्षक मूलचन्द पेसवानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर