चित्तौड़गढ़। मानव तस्करी निषेध दिवस पर रेलवे के जीआरपी और आरपीएफ पुलिस स्टाफ के साथ जन साहस संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक चुनौती के विरुद्ध जागरुकता अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सतर्क रहने एवं समय पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के तहत आरपीएफ ओर जीआरपी थाने के स्टाफ द्वारा यात्रियों को अपने आस पास बैठक कर यात्रा कर रहे संदिग्ध व्यक्ति, लावारिस बच्चों या किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी संबंधित विभागों को देने के बारे में बताया।


अधिकारियों ने कहा कि बाल तस्करी रोकने के लिए आमजन की सजगता और समय पर दी गई सूचना अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो सकती है। कार्यक्रम के दौरान यात्रियों से संदिग्ध बच्चा दिखाई देने पर तुरंत मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना देने की अपील की गई। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम बलौदा, एएसआई दिनेशचंद्र मीणा, हेडकांस्टेबल हरनाथ गुर्जर, जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देवल,नटवर सिंह हेडकांस्टेबल, विद्या कंवर, जन साहस संस्था से जिला समन्वयक संदीप कुमार ,सेंटर इंचार्ज नरेश वैष्णव, रवि वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
