Explore

Search

August 30, 2025 9:16 am

राजसमन्द के न्यायाधीश ने किया विशेष विद्यालय का मासिक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजसमन्द। जिला एवं सेशन न्यायधीश राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारत भूषण पाठक राजसमंद द्वारा द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की गई। सचिव पाठक द्वारा बताया गया कि वक्त निरीक्षण बालकों को खेल खिलवाया जा रहा था। मनोरंजन हेतु छात्रावास में लगाई गई टीवी कार्यशील अवस्था में है। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बालकों को सुबह भोजन में सब्जी व चपाती दी गयी। विद्यालय की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। बालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। गृह में पेयजल के लिये समुचित व्यवस्था है। आवासीय विद्यालय में 31 बालकों का आवासरत होना पाया गया, जिनके लिये डबल डेकर बेड, गद्दे, चादर, तकिये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण प्रधानाचार्या अनिता परियानी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर