शाहपुरा, मूलचंद पेसवानी। शहर के उदयभान गेट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब चोरी के सामान की जांच करने गई पुलिस टीम पर एक कबाड़ गोदाम संचालक ने हमला कर दिया। ना सिर्फ गाली-गलौच और हाथापाई की गई, बल्कि मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हालात इतने बिगड़े कि डिप्टी ओमप्रकाश विश्नोई की गिरेहबान तक पकड़ ली गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी देबीलाल कोली को हिरासत में ले लिया है। उसके अन्य परिजनों पर भी कार्रवाई की गई है। शाहपुरा डिप्टी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शाहपुरा के कबाड़ गोदामों की जांच शुरू की गई है। इसी क्रम में पुलिस टीम सबसे पहले प्रतापपुरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे नाथूलाल कोली के गोदाम पहुंची। यहां भारी मात्रा में संदिग्ध कबाड़ जिनमें तीन कारें, एक ट्रैक्टर, तीन थ्रेशर मशीनें, वॉशिंग मशीन, स्कूटी, खुली बाइकें, स्टील के बर्तनों के कट्टे और लोहे के सरिए शामिल थे, पाए गए। जब पुलिस ने रजिस्टर और सामान की खरीद-फरोख्त से जुड़ी जानकारी मांगी, तो नाथूलाल कोली कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर उसे शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेशचंद्र की ओर से नोटिस जारी कर समस्त रिकॉर्ड शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए पाबंद किया गया।
इसके बाद पुलिस टीम उदयभान गेट स्थित नाथूलाल के दूसरे गोदाम पर पहुंची, जहां उसका भाई देबीलाल मौजूद था। पूछताछ के दौरान वह अचानक गुस्से में आ गया और पुलिस टीम से अभद्र भाषा में बातचीत करने लगा। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और देबीलाल ने डिप्टी की गिरेहबान पकड़ ली। टीम के अन्य पांच सदस्य तुरंत हरकत में आए और देबीलाल को काबू में लिया। इसी दौरान उसकी पत्नी और परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। देखते ही देखते गोदाम के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
घटना के बाद शाहपुरा थाने में देबीलाल कोली के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा और अभद्रता की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों सत्यनारायण कोली और भोला उर्फ लोकेश कोली व देबीलाल को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी ओमप्रकाश विश्नोई ने स्पष्ट किया कि पुलिस टीम पूर्ण रूप से राजकीय कार्य में लगी थी और उनके साथ किया गया व्यवहार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम में दीवान महेंद्र, दीवान सब्बीर, कांस्टेबल बनवारी कुमावत, रवि, राजेंद्र मीणा शामिल थे।

●कबाड़ की आड़ में गैरकानूनी धंधे पर सख्ती होगी
शाहपुरा डिप्टी विश्नोई ने चेतावनी दी है कि कबाड़ के धंधे की आड़ में गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यक्तियों की जांच तेज की जा रही है। गोदामों में अवैध रूप से जमा सामग्री की सूची तैयार की जा रही है और जिनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़