Explore

Search

August 9, 2025 9:30 pm

बेगूं में तिरंगा राखी वर्कशॉप का उद्घाटन

बेगूं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् राजीविका के अंतर्गत बेगूं ब्लॉक के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तिरंगा राखी वर्कशॉप का उद्घाटन शुक्रवार को नया बस स्टैंड स्थित कार्यस्थल पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूं उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी मौजूद रहे। वर्कशॉप के दौरान महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित तिरंगा राखियाँ प्रदर्शित की गईं, जिन्हें बिक्री हेतु भी रखा गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने बेगूं उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया को राखी बांधी।

तिरंगा राखी वर्कशॉप का उद्घाटन


यह प्रयास न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करता है। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने समूह की महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रधान नारू लाल, राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक लीला मेघवाल दिनेश कुमार, शिवलाल बैरागी, नीरज गर्ग, क्लस्टर मैनेजर,सीमा,तमन्ना बानो,मंजू बंजारा,चंदा धाकड़,पूजा बैरागी,फरीदा बानो,तरन्नुम बानो,सुधा सेन माया कंवर, FES से अमित चोरह एवं भरत सहित कई राजीविका कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर