भदेसर, (शेलेन्द्र जैन)। भदेसर उपखण्ड क्षेत्र के पोटला ग्राम पंचायत के सेगवा गांव के पास एक पेड़ पर लटके युवक-युवती के शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी राहगीर ने पेड़ से लटके शव देखने पर ग्रामीणों को सूचना दी इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मण्डफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवीं को पेड़ से नीचे उतरवाऐं। युवक के जेब से मिले आधार के अनुसार मन्दसौर जिले के कमालपुरा निवासी कमलेश पिता परसराम के रूप में शिनाख्त हुई हैं। वही युवती की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। शवों को पेड़ से नीचे उतार कर मण्डफिया अस्पताल पहुँचाया गया। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाएं गए। युवक-युवती ने आत्महत्या की हैं या फिर किसी ने मर्डर कर यहां जंगल में शव लटका दिया है इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़