बेगूं। बेगूं क्षेत्र के जोगणिया माता मेनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर घायल हो गया। वही रविवार को एक वर्ष के मादा पैंथर को वाइल्डलाइफ की टीम के साथ उदयपुर उपचार के लिए भेजा गया।
जानकारी मिलने पर डीएफओ राहुल कुमार झाझडिया के निर्देशानुसार वाइल्डलाइफ मनोहरसिंह,मुकेश खारोल,जोगणिया माता नाका प्रभारी नारायण सिंह चौहान,वन रक्षक यशवंत प्रजापत,सुरक्षा गार्ड भेरुलाल गुर्जर, बबलू कुमार, हीरा लाल, फोरू लाल आदि की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। बेगूं वन विभाग के रेंजर दीपक कुमार जासु ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के जोगणिया माता मेनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर के घायल होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां घायल पैंथर को देखकर इसकी सूचना वाइल्डलाइफ की टीम बस्सी को दी गई। सूचना मिलने पर वाइल्डलाइफ बस्सी की टीम एवं पशु चिकित्सक द्वारा मादा पेंथर का प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया। बताया गया कि टक्कर से मादा पेंथर सड़क से करीब 6 फीट दूर जा गिरी, जिसके कमर में चोट लगने से मादा पेंथर के चलने फिरने में दिक्कत आने लगी। घायल पैंथर का मौके पर उपचार कर वाइल्डलाइफ की टीम के साथ उदयपुर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। वन विभाग के अनुसार जंगल से सटे मार्गों पर वाहनों की तेज रफ्तार वन्यजीवों के लिए खतरा बनती जा रही है।

