राजसमन्द। जिले के नाथद्वारा के समीप बीती रात सड़क हादसा हो गया जिसमें एक विदेशी नागरिक सहित करीब 20 से 25 यात्री घायल हो गए।जानकारी के अनुसार जयपुर से अहमदाबाद जा रही एक निजी ट्रावेल्स बस रात्रि करीब दो बजे नाथद्वारा व उपली ओडन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी लोगों को मामूली चोंटे आई वहीं 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दी गई। हादसे के बाद बस चालक व खलासी फरार हो गए। बस यात्री आयुष आर्या ने बताया कि जयपुर से उदयपुर जा रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। सभी यात्रियों को चोटें आई है पर किसी को गम्भीर चोट नही लगी। मौके पर पहुंची श्रीनाथजी थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायत से घायलों को अस्पताल पहुंचाया व बस को साइड करवाकर हाइवे पर यातायात सुचारू करवाया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़