राजसमन्द। राजनगर थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव में बीती रात विद्युत मरम्मत करने के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को शव मोर्चेरी में रखवा कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वहीं परिजनों को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौके पर बुलाया गया। विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता सहित टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में मुआवजे को लेकर बातचीत की जा रही है वहीं विभाग का कहना है कि यह काम ठेकेदार को दिया गया था और ठेकेदार फिलहाल बाहर है। उससे भी परिजनों की बातचीत हो रही है। दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़