बेगू से ख़बर
एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, अनियंत्रित होने के बाद गैस से भरा टैंकर पलटा, काटूंदा मोड़ से आगे नितिन धागा फेक्ट्री के पास कोटा रोड़ एनएच 27 पर पलटा गैस का टैंकर, चित्तौड़गढ़ से रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा, सबसे पहले पुलिस की 112 नम्बर वाली गाड़ी पहुँची मौके पर, बेगू डिप्टी व बेगू पुलिस मौके पहुंची मौके पर, फायर ब्रिगेड भी पहंची मौके, हालांकि गैस का नही हुआ रिसाव


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़