राजसमन्द। जिले के गलवा पंचायत के काबरी बागपुरा गांव के सड़क मार्ग पर कार चालक को सड़क क्रॉस करता एक पेंथर नजर आया। पैंथर दिखाई देने के बाद चालक ने अपना मोबाइल लेकर उसकी तस्वीर कैद की। कार चालक कैलाश जाट ने बताया कि वह बीती रात्रि को कुंवारिया से अपने गांव बागपुरा गांव की तरफ लौट रहा था उसी दौरान सड़क मार्ग पर पेंथर नजर आया। कार में सवार लोगों में डर का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर पेंथर को पकड़ने की मांग की है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़