Explore

Search

August 31, 2025 8:50 pm

निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाइवे खस्ताहाल, फिर भी टोल वसूली, वाहन चालक परेशान

चित्तौड़गढ़। आपने कई स्टेट हाइवे मार्ग देखें होंगे जहां पर सड़क मार्ग अच्छा होने पर वाहन चालकों को परेशान नही होना पड़ता हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टेट हाइवे की तस्वीरें दिखाने जा रहे जहां सड़क की खस्ताहाल होने से वाहन चालक खासे परेशान हो रहे। ऐसी खस्ताहाल सड़क के बावजूद उसी स्टेट हाइवे पर फिर वाहन चालकों से टोल भी वसूला जा रहा हैं। ये तस्वीरें बयां कर रही हैं कि सड़क की हालत कितनी खस्ताहाल हैं।

निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाइवे की तस्वीर

दरहसल चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाइवे पिछले कई महीनों से खस्ताहाल बना हुआ हैं। स्टेट हाइवे पर सड़क मरम्मत को लेकर कई बार आवाज भी उठती रही लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया हैं। इस स्टेट हाइवे पर फोर लेन सड़क निर्माण करवाने को लेकर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हुई और ऐनवक्त पर निरस्त भी होती रही। कांग्रेस सरकार ने 2023 के बजट में निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ फोर लेन सड़क विकसित करने के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था।

भाजपा की भजन लाल सरकार में इस सड़क का निर्माण का बजट बढ़ाने के बावजूद अभी तक फोर लेन सड़क निर्माण काम शुरू नही हो पाया हैं। गत जुलाई माह में सीएम भजन लाल शर्मा के निम्बाहेड़ा दौरा से ठीक पहले निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर उम्मीद जगी, तैयारियां भी हुई लेकिन सीएम गए तो फिर यह स्टेट हाइवे पर फोर लेन सड़क निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया। एक साल पहले प्रदेश के बजट पर बहस पर जवाब देने के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने चित्तौड़गढ़ को अच्छी सौगात देते हुए निम्बाहेड़ा-मंगलवाड़ 41 किलो मीटर फोर लेन सड़क निर्माण करवाने के लिए 325 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक इस स्टेट हाइवे पर काम शुरू नही हो पाया हैं। इस खस्ताहाल सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। खस्ताहाल सड़क के बावजूद वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर