Explore

Search

August 31, 2025 7:33 am

हनुमान मंदिर से चोरों ने आभूषण व दानपात्र से नगदी को चुराया, सीसी कैमरा में दो संदिग्ध दिखे

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के अति प्राचीन छापर वाले हनुमान मंदिर में बीती रात को चोर गिरोह के द्वारा धावा बोलते हुए मंदिर के ताले तोड़ कर प्रतिमाओं के चांदी के आभूषण तथा दानपात्र से नकदी को चुरा लिया जिससे करिबन ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार कस्बे के अति प्राचीन छापर वाले हनुमान मंदिर के पुजारी संत प्रभु दास महाराज शुक्रवार की रात को पुजा अर्चना करके मंदिर के दरवाजों को ताला लगा कर मंदिर परिसर में स्थित कमरों में सोने के लिए चले गए। शनिवार की सुबह मंगला की आरती के लिए उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था ऐसे में उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी जिस पर ग्रामीणों ने पुजारी के कमरे को खोला तथा मंदिर में पहुंचे तो देखा कि मंदिर के ताले टूटे हुए थे तथा प्रतिमा से आभूषण गायब थे।
मंदिर के पुजारी संत प्रभु दास के द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने हनुमान जी की प्रतिमा के समीप रखे हुए चांदी का गदा, चांदी का मुकुट, चांदी की दो बड़ी मालाएं, चांदी के कड़े तथा हनुमान जी एवं राम जी के मंदिर के बाहर लगा रखे दान पत्र को तोडक़र उसमें से नगदी को चुरा लिया। घटना में करीबन ढाई लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। कस्बे के अति प्राचीन बालाजी के मंदिर में चोरी की घटना होने की सूचना पर डीवाईएसपी विवेक सिंह, कुंवारिया थाना प्रभारी उदय लाल बरगट, कुंवारिया कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेंद्र सिंह झाला आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर पूरे प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल प्रारंभ की गई। पुलिस ने वारदात के तरीकों तथा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व साइबर सेल का सहयोग लेते हुए प्रकरण की जांच प्रारंभ की जा रही है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर