Explore

Search

September 1, 2025 12:37 pm

राणा सांगा पर अशोभनीय टिप्पणी मामला : आमेट में साधु संत उतरे सड़कों पर, जताया विरोध

राजसमन्द। सांसद राम लाल द्वारा लोकसभा में राणा सांगा के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आमेट में अब इस अभियान में आमजन के बाद साधु संत भी सड़कों पर उतर आए हैं। राजसमंद के आमेट में आज आसपास के आश्रमों से पहुंचे साधु संतों ने राणा सांगा पर की गई टिप्पणी का जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को यह हक नहीं दिया जा सकता कि वे मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को चुनौती देकर वीर पुरुषों के खिलाफ अनर्गल बातें करें। संत समाज इसका घोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में ले ताकि कोई भी नेता खुद की छवि को चमकाने के लिए किसी के मान सम्मान को लेकर गलत बातें नहीं कह सके। इस मौके पर स्थानीय हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने भी साधु संतों का स्वागत किया और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद साधु संतों के दल ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर