बेगूं। बेगूं क्षेत्र के पालनपुर चौराहे पर बुधवार रात करीब 10 बजे एक इनोवा क्रिस्टा कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। नारकोटिक्स विभाग की टीम से बचने के लिए तस्करों ने कार में आग लगा दी, जिससे उसमें भरा डोडा चूरा जलकर राख हो गया। तस्कर मौके से फरार हो गए, और पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।

आग लगाकर भागे तस्कर
सूत्रों के मुताबिक दो तस्कर कार में अवैध डोडा चूरा लेकर जा रहे थे। जब उन्हें नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई की भनक लगी, तो उन्होंने कार को सड़क से नीचे उतारा और उसमें आग लगा दी। इसके बाद वे मौके से भाग निकले।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सियाराम ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम अब पूरे मामले की जांच कर रही है और तस्करों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
