Explore

Search

July 2, 2025 1:41 am

पूर्व सभापति संदीप शर्मा कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा को अनैतिक कार्यों में लिप्त होने के चलते कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया हैं। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने एक आदेश 26 मार्च को एक आदेश जारी कर पूर्व सभापति संदीप शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया हैं। जारी आदेश में उल्लेख किया गया कि पूर्व सभापति संदीप शर्मा द्वारा अनैतिक कृत्यों में लिप्तता के कारण पार्टी की छवि को खराब किया गया हैं जो घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते पूर्व सभापति संदीप शर्मा को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए तुरन्त प्रभाव से निष्कासित किया गया। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 20 मार्च 2025 को पत्र लिखा गया था। इसी आधार पर यह निष्काषित की कार्यवाई की गई हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर