Explore

Search

July 2, 2025 1:37 am

जोगणियां माताजी में 2 अप्रैल को कवि सम्मेलन

बेगूं। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक शक्ति पीठ जोगणियां माताजी में नवरात्रि के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य कवि सम्मेलन 2 अप्रैल बुधवार को आयोजित होगा। जिसमें देशभर के ख्यातनाम कवि अपनी जिसमें हास्य, व्यंग्य, वीर रस एवं श्रंगार रस से भरपूर काव्य पाठ की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन संयोजक आशु कवि सुनील धाकड़ ने बताया कि आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में राजस्थानी भाषा पन्ना धाय फेम के मेवाड़ी गीतकार कवि सोहन चौधरी गंगरार, अरविंद शर्मा गीतकार बेगूं, जुम्मक सोनी रतनगढ़, हास्य कवि मुकेश चेचाणी बनेड़ा,कवि जीवन शर्मा चित्तौड़गढ़, हास्य कवि प्रभु प्रभाकर काछोला, कवियत्री दिपशिखा रावल नीमच, कवि अजय हिंदुस्तानी काव्य पाठ के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर