Explore

Search

July 1, 2025 7:05 pm

राजस्थान धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश महामंत्री प्रकाश धाकड़, प्रदेश प्रवक्ता मनोज धाकड़ नियुक्त

चित्तौड़गढ़। राजस्थान धाकड़ महासभा का होली और नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह शनिवार को भीतरीय कुण्ड कोटा में संपन्न हुआ। स्नेह मिलन समारोह में जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। वरिष्ठ पदाधिकारी ने कार्यक्रम में समाज को सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए व समाज को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की। समाज के संगठन को पूरे प्रदेश में कैसे मजबूती किया जाये इस पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। स्नेह मिलन समारोह में कहीं नवीन दायित्वों की घोषणाएं संगठन के संरक्षक बी एल वर्मा, पूर्व कुलपति कोटा यूनिवर्सिटी, तुलसीराम धाकड़, युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष नरेश नागर चलेट ने झालावाड़ जिले में राजस्थान धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदेश प्रवक्ता के पद पर प्रकाश धाकड़ ठुकराई प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता मनोज धाकड़ डोराई का नाम घोषित किया गया। सामाजिक क्षेत्र में काफी समय से अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। राजनीति क्षेत्र में भी अपना अच्छा खासा प्रभाव करते हैं वर्तमान में पंचायत राज जिला परिषद उपचुनाव भी कांग्रेस से प्रत्याशी थे। मनोज धाकड़ को युवा संघ प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने से युवाओं में उत्साह हैं और इस घोषणा से समाज को और मजबूती मिलेगी। धाकड़ को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी को आभार व्यक्त किया और कहा कि पूरे जिले में सक्रिय युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर