Explore

Search

July 2, 2025 9:18 am

राज्यावास पंचायत की चरागाह जमीन पर लगी भीषण आग, करीब 7 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में लग रही आग

राजसमंद। जिले के राज्यावास और सथाना गांवों की चरागाह जमीन पर भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी विकराल है कि यह करीब 7 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है, जिससे लगभग 1200 बीघा जमीन प्रभावित हुई है।
चरागाह की इस भूमि में आग 6 अलग-अलग स्थानों पर फैली हुई है और तेज हवाओं के चलते आग लगातार और भयावह रूप लेती जा रही है। इस आग में चरागाह की घास, पेड़ और पौधे पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, आग की विकरालता को देखते हुए यह प्रयास काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहे हैं। इस घटना की जानकारी पटवारी रोहित पालीवाल ने दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे वनस्पति और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द ही राहत और बचाव कार्य तेज किया जाए और आग पर नियंत्रण पाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर