Explore

Search

July 2, 2025 9:41 am

पानी की तलाश में भटकता पेंथर मार्बल फैक्ट्री के स्लैरी होज में गिरा पैंथर, रेस्क्यू कर बाहर निकाला

राजसमंद, (गौतम शर्मा)। इन दिनों अचानक बढे तापमान से इंसान तो इंसान जानवर भी त्रस्त हैं। तेज गर्मी के कारण पानी और शिकार की तलाश में यहां वहां भटकते जानवर कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजसमंद के देलवाडा थाना क्षेत्र के बरवा गांव की मार्बल फैक्ट्री में सामने आया।

जहां पानी की पीने के लिए होज के पास आया पैंथर स्लैरी से भरे होंज में गिर गया। मार्बल फैक्ट्री मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को पड़कर पिंजरे में बंद किया। वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस पैंथर को उपचार के लिए उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में भेजा गया है। जहां इसका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और शारीरिक रूप से अस्वस्थ पाए जाने पर उपचार करने के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग की टीम में शामिल पंन्ना लाल कुंमावत, घनश्याम पूर्बिया आदि थे। मौके पर कई लोगो की भीड़ लग गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर