Explore

Search

July 2, 2025 12:11 pm

नाथद्वारा में आबादी के पास लगी आगी, रातभर दमकल की गाड़ियां करती रही मशक्क्त

राजसमंद। राजसमन्द जिले के नाथद्वारा नगर के कोठारिया रोड स्थित बंदरिया मंगरा वन खंड में आज दो अलग अलग जगह दावानल भड़क उठा। रिहायशी इलाके के पास आग लगने की सूचना पर पालिका से दमकल की गाड़ीयां मौके पर पहुंची और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। जानकारी के अनुसार श्रीनाथजी के पावटी बाग के पास स्थित बंदरिया मंगरा में दोपहर बाद आग सुलग उठी, जिसने देखते ही देखते दावानल का रूप ले लिया ओर पहाड़ी के दोनों साइड आग की गिरफ्त में आ गई। आग इतनी विशाल थी कि रात में दूर से ही उसे देखा जा सकता है। वहीं धीरे धीरे आग रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ती रही। जिसे नाथद्वारा नगरपालिका की फायरब्रिगेड ने आगे बढ़ने से रोक रही थी। दमकलकर्मीयों बताया कि अब तक तीन बार दमकल पानी लेकर आ चुकी है, ओर पूरी तरीके से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाते रहे। पूरी रात की मशक्क्त के बाद सुबह होते होते आप पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों सहित स्थानीय लोगो मे राहत की सांस ली।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर