राजसमंद। केलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 162 बाईपास पर तेज गति से आ रही एक पिकअप ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार सहित पिकअप चालक भी घायल हो गया। जिसे वहां मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से केलवाड़ा चिकित्सालय भिजवाया।


जानकारी के अनुसार पिकअप में साउंड सिस्टम का सामान भरा हुआ था जो आज हनुमान जन्मोत्सव के दौरान किसी गांव में भजन संध्या के लिए जा रहा था। तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन इसी प्रयास में पिकअप भी अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी सामान सड़क पर बिखर गया। घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल तीन घायलों का केलवाड़ा सीएससी में उपचार जारी है वहीं घटना की सूचना पर केलवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पिकअप को हाईवे से हटाने के लिए क्रेन को मौके पर बुलवाया गया है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़