Explore

Search

July 2, 2025 9:26 am

महावीर इंटरनेशनल जॉन चित्तौड़गढ़ की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर की चर्चा

चित्तौड़गढ़। परोपकार के कार्यों से आत्म संतुष्टि के साथ-साथ प्राणी मात्र का भी कल्याण होता है उक्त विचार महावीर इंटरनेशनल गंगरार के मुख्य संरक्षक व पूर्व पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय ने रविवार को चितौड़गढ़ जैन धर्मशाला में महावीर इंटरनेशनल जॉन चित्तौड़गढ़ की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमें निर्धन, असहाय, रोगग्रस्त, पीड़ित, दिव्यांग व जरूरतमंदों की सच्चे मन से हर संभव मदद कर उन्हें राहत पहुंचानी चाहिए। मुख्य अतिथि उपाध्याय ने कहा कि हमे हमारी अर्जित आय से कुछ अंश परोपकार के कार्यों में लगा पुण्य अर्जित करना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिल सके।

उपाध्याय ने महावीर इंटरनेशनल के सब की सेवा, सबका प्यार व साथ ही प्राणी मात्र की सेवा के संकल्प पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हमेशा रचनात्मक कार्य कर पुण्य अर्जित करना चाहिए। मुख्य अतिथि उपाध्याय ने इस अवसर पर गंगरार क्षेत्र में महावीर इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर भी प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महावीर इंटरनेशनल की अंतर्राष्ट्रीय सचिव सरोज ढेलावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे सेवा के प्रेरणादाई कार्यों का उल्लेख करते हुए संस्था के विभिन्न पदाधिकारियों के प्रदत दायित्वों की समीक्षा कर जोन अधिवेशन की आवश्यक तैयारियां व रूपरेखा पर भी चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कर रही ढेलावत ने जयपुर में आयोजित होने वाले आगामी महावीर इंटरनेशनल की 50वीं स्वर्ण जयंती समारोह में दिनांक 6 व 7 जुलाई को अधिक से अधिक सदस्यों के भाग लेने की भी अपील की। बैठक में जोन सेक्रेटरी प्रवीण जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बैठक के एजेंडे तथा सेवा कार्यों के संकल्प पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रत्येक केंद्र के सेवा कार्यों की गतिविधियों की समीक्षा कर माह सितंबर 25 तक निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने के भी निर्देश प्रदान किये। बैठक में जोन अध्यक्ष चांदमल बोकाडिया ने उपस्थित विभिन्न केन्द्रों के प्रभारियों से रूबरू होते हुए अब तक के सेवा व रचनात्मक कार्यों में तेजी लाकर सेवा के नवाचारों पर प्रकाश डाला। बैठक का संचालन पूर्व जोन अध्यक्ष डॉ रतनलाल मारु ने करते हुए संस्था में उनके द्वारा किए गए कार्यों के अनुभवों को साझा करते हुए नई चेतना का संचार किया। बैठक में भीमगढ़ केंद्र के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत प्रशासक गणेश लाल पूर्बीया ने संस्था के माध्यम से किए परोपकार व सेवा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जोन की आगामी बैठक 27 अप्रैल को भीमगढ़ में ही कराने का निमंत्रण दिया जिस पर सर्वानुमति से बैठक में अनुमोदन किया। बैठक में थैलेसीमिया रोग के प्रभारी बलवंत सिंह सिसोदिया ने भी बीमारी के रोकथाम, निदान एवं उपचार पर विचार व्यक्त करते हुए सभी केंद्रों पर थैलेसीमिया के शिविर लगाने के भी निर्देश प्रदान किये। बैठक में महावीर इंटरनेशनल के ग्रामीण केंद्र प्रभारी अमर कण्ठ उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बैठक में महावीर इंटरनेशनल के जोन संयोजक राजेंद्र दोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रतनलाल हिंगड़ व बसंतीलाल मेहता ने भी महावीर इंटरनेशनल की रीति नीति पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जोन के विभिन्न केंद्रों में गंगरार अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, सचीव मधुसूदन शर्मा, राशमी अध्यक्ष देवेंद्र चंडालिया सचिव देवेंद्र रांका, बांनसेन अध्यक्ष अशोक बोहरा व सचिव प्रदीप लड्ढा, बेगू कैलाश धाकड़ सचिव प्रवीण लुहाड़िया, चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष अभय सिंह संचेती सचिव चंद्रप्रकाश जैन, भदेसर सुरेश चंद्र आचार्य सचिव उदय सिंह भाटी, साथ ही चित्तौड़गढ़ देशना केंद्र सचिव विनीताजैन, पूर्व सचिवप्रिया दोशी, निंम्बाहेड़ा सचिव प्रियंका नाहर, बेगू अध्यक्ष किरण पगारिया ने भी विचार व्यक्त कर अपने-अपने केन्द्रों की आगामी छह माह के सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर