Explore

Search

July 2, 2025 9:48 am

रूपा खेड़ा की पहाड़ी व भगवानपूरा स्कूल के पास लगी आग, ग्रामीणों ने दमकल को दी सूचना

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ा की पहाड़ी पर फिर से शनिवार शाम के समय आग लगी है जिसे ग्रामीणों को डर सताने लगा है। अधिवक्ता सुरेश सिंह रावत ने बताया कि शनिवार शाम को रूपा खेड़ा फायरिंग रेंज के पास पहाड़ी पर फिर से आग लगी है बताएं कि पूर्व में भी इसी पहाड़ी पर 6 दिन पूर्व भयंकर आग लग गई थी जो करीब 10 से 12 बीघा क्षेत्र में फैल गई थी शनिवार को भी दुबारा इस पहाड़ी पर आग लगी है वहीं दूसरी ओर भगवानपुरा स्कूल के पास भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है जिससे ग्रामीणों ने बिजली निगम को भी सूचना दी है ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुजाने के लिए जूट गए है । वही रूपा खेड़ा की पहाड़ी पर आग लगने के कारणों पता नही चल पाया है पहाड़ी पर चल रही आग की सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुँचे जहा उन्होंने पुलिस व राजसमन्द नगर परिषद की दमकल को सूचना दी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर