डूंगला। दिवाकर नगरी डूंगला में 30 अप्रैल को आयोजित होने वाला वर्षितप पारणा महोत्सव परवान पर है। सोमवार को बिलोदा से विहार कर महासती अपूर्व प्रज्ञा ठाणा 4 का मंगल प्रवेश दिवाकर नगरी में हुआ। इस वर्ष आखातीज 30 अप्रैल को वर्षितप पारणा संथारा विशेषज्ञ लोह पुरुष छोटे जैन दिवाकर धर्म मुनि मा.सा. पूज्य चिराग मुनि मा.सा. पूज्य चंद्रेश मुनि मा.सा. मेवाड़ किरण उप प्रवर्तनी महासती शांता कंवर मा.सा. ठाणा 3, महासती अर्पण प्रज्ञा मा.सा.ठाणा 3 महासती अपूर्व प्रज्ञा जी मा.सा. ठाणा 4 के पावन सानिध्य में होगा। साध्वी मंडल के प्रवेश की अगुवाई में जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक मल दक चातुर्मास समिति के मंत्री रमेश कुमार मेहता अध्यक्ष सुरेश कुमार पितलिया गौशाला मंत्री मांगीलाल जारोली सह मंत्री रमेश कुमार मेहता एवं बहु मंडल और सैंकड़ों की संख्या में श्रावक गण गरावला पहुंचे और साध्वी मंडल का आनंद यश भवन में प्रवेश करवाया महासती अपर्व प्रज्ञा ने बताया कि गुरुदेव धर्म मुनि मा.सा. के पधारने से पूर्व नित्य प्रवचन 8:30 बजे से 9:30 बजे तक जैन स्थानक में होंगे। डूंगला के विहार सेवा समिति के सदस्यों ने साध्वी मंडल का चित्तौड़ से डूंगला तक सुख सतापूर्वक विहार करवाया। इसी क्रम में गुरुदेव धर्म मुनि मा.सा. का आज सोमवार को देवरी से होड़ा चौराहा तक का विहार कुशल कुमार जारोली एंड पार्टी के सदस्यों के सानिध्य में हुआ।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़