Explore

Search

July 2, 2025 9:46 am

विधायक निधि से 52 दिव्यांग भाइयों-बहनों को एक साथ मिली स्कूटी, खिले चेहरे

भीलवाड़ा। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना विधानसभा भीलवाड़ा के माध्यम से शहर विधायक अशोक कोठारी ने दिव्यांगजनो का आज हरि शेवा वाटिका प्रांगण में स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दिप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत सम्मान के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए जम्मू कश्मीर पहलगाम की बेसन घाटी में हुए आतंकवादियों के हमले में निर्दाेष शहीदो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की। तत्पश्चात 52 दिव्यांग भाइयों-बहनों को एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में चाबी देकर ससम्मान भोजन करवाकर स्कूटियां सौंपी गई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, स्कूटी पाकर सभी के चेहरे पर एक अलग सी सुकून और खुशी नजर आई। सभी दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित की गई, जिससे वे स्वतंत्र रूप से कार्यस्थल, शैक्षणिक संस्थान या अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुँचते हुए अपना जीवन निर्वाह करते हुए दायित्व निभा सके तथा वह किसी प्रकार से अपने आप को समाज से अलग और किसी पर निर्भर या बोझ जैसे भावना उनमें ना आए और वो स्वतंत्र रूप से आत्मसम्मान के साथ बिना किसी पर निर्भर रहकर अपने दैनिक कार्य आनंद से संपादित कर सके। शंकर होंडा के संदीप जैन व टीम ने दिव्यांगजनो को स्कूटी संचालन व रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। इस दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा तैयार हैं। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा, उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वचन, शहर विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, महापौर राकेश पाठक, विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। वहीं विचार परिवार के डॉ. शंकर माली, ओमप्रकाश बुलिया, रविन्द्र जाजू, जमनालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, ओमप्रकाश लढा उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसपी धर्मेंद्र यादव, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी नूतन शर्मा, भगवान सिंह चौहान, प्रदीप सांखला, डॉ. अशोक खटवानी, ऑर्थाेपेडिक डॉ. दिनेश बैरवा थे। इस अवसर पर संत गोविंद राम, सत्यनारायण गुग्गड, अंशुल कोठारी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, संजय राठी, राधेश्याम सोमानी, अर्पित कोठारी, रमेश चंद्र मुंदड़ा, बिलेश्वर डाड, अमन शर्मा, शंभु वैष्णव, माया कंवर राठौड़, भगत सेन, केदार जागेटिया, अजय पाराशर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर