Explore

Search

July 2, 2025 1:44 am

मंशापूर्ण महादेव विवाह महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ 2 मई को, कार्यक्रम को लेकर मातृशक्ति की बैठक संपन्न

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के पोटला कलां बस स्टेण्ड स्थित शिव शक्ति आश्रम के मंशापूर्ण महादेव के विवाह महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श हेतु जीजी मां चंदा श्री के सानिध्य में मातृशक्ति की बैठक भदेसर कस्बे के खाकल देव मंदिर पर आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित महिला शक्ति के द्वारा शोभा यात्रा में शिव भक्तों को आमंत्रित करने हेतु पीले चावल देकर निमंत्रण देना तय किया गया। मातृशक्ति ने मोहल्ला वाइज पीले चावल देकर निमंत्रण देने का स्वैच्छिक दायित्व लिया। जिसकी जिम्मेदारी निम्न प्रकार से मातृशक्ति के सदस्यों को सौंपी गई। चारभुजा मोहल्ला, सोनी मोहल्ला, मेनारिया मोहल्ला -नेहा सोनी, लाड़ सोनी, राजपूत मोहल्ला- नीलू कंवर, हरू भुआ सा, भेरुजी घाटी – सीमा शर्मा, दुर्गा शर्मा ,माली मोहल्ला- टीना सरूपरिया, बीना कंवर, पुलिस थाना -संगीता सोनी ,पद्मावती चौहान, नई आबादी- रतन कुंवर, ज्योति टांक ,ब्राह्मण मोहल्ला, मेहता गली -अनुराधा सोनी ,रेखा सुखवाल, हनुमान जी मोहल्ला- वीना, लक्ष्मीबाई, मेघवाल मोहल्ला- कृष्णा मेघवाल, बिजली ऑफिस मोहल्ला- हेमलता टांक, गुड्डी खटीक, गर्ग मोहल्ला, महलों के पीछे -रीना शर्मा, रेखा सुखवाल, जैन समाज- चंदनबाला सरूपरिया, रेखा दशोरिया, गाड़रियों की ढाणी, गोपी का खेड़ा-कैलाशी गाडरी, उमा जाट ।इस तरह पूरे भदेसर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में निमंत्रण देना तय किया। उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को पीले चावल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म के सदस्यों के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर