राशमी। यहां कस्बे में अंबेडकर बस स्टैंड के पास राशन लेकर आए एक ट्रक की टक्कर से शुक्रवार देर शाम बिजली का खंभा टूट गया। गनीमत रही की खंभा टूटने के बाद सटकर खड़ी पिकअप का सहारा मिल जाने से नीचे नहीं गिरा वरना बहुत बड़ा नुकसान हो जाता। खंभा टूटने की सूचना पर विद्युत कार्मिक मौके पर पहुंचे। बिजली बंद कराई गई। उसके बाद वैकल्पिक वायर खींच कर प्रभावित इलाके में विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई गई। वहीं शनिवार प्रातः टूटे हुए बिजली के खंभे को बदले जाने के दौरान कस्बे में करीब 3 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने से भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम 7 बजे राशन का गेहूं लेकर एक ट्रक अंबेडकर बस स्टैंड के पास डीलर की दुकान पर पहुंचा। इस दौरान ट्रक को आगे पीछे लेने से ट्रक खंभे से टकरा गया। तथा खंभा टूट गया। लेकिन खंभा सटकर खड़ी पिकअप के सहारे रुक गया। खंभे के नीचे की ओर दो चार पहिया वाहन खड़े थे। गनीमत रही कि खंभा नीचे नहीं गिरा वरना गाड़ियों को बड़ा नुकसान हो जाता। खंभा टूटने की सूचना पर विद्युत कार्मिक मौके पर पहुंच गए। जहां ट्रक चालक ने पांच हजार रुपए विद्युत निगम के खाते में जमा करवाया। खंभा टूटने से निकटवर्ती घरों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। रात्रि हो जाने से बिजली का खंभा नहीं बदले जाने से प्रभावित इलाके में विद्युत कार्मिकों ने वैकल्पिक वायर खींचकर विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई। शनिवार प्रातः टूटे हुए खंभे को बदल गया। इस दौरान करीब 3 घंटे तक कस्बे में विद्युत आपूर्ति बंद रही। जिससे लोगों को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। खंभा बदले जाने के तत्काल बाद विद्युत आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने चैन की सांस ली।

