Explore

Search

August 30, 2025 4:11 pm

पहलगाम की घटना के विरोध में काली पट्टी पहनकर जताया सामूहिक आक्रोश


भीलवाड़ा। मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में प्रधानाचार्य वर्षा अशोक सिंह के मार्गदर्शन में गहरे दुख और रोष के साथ पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए और पीड़ितों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए, चिकित्सक शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि ये प्रतीकात्मक विरोध हमारी सामूहिक चेतना और न्याय की मांग का स्वरूप है। हम इस माध्यम से प्रशासन से यह भी मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाए।


डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर