Explore

Search

July 2, 2025 10:03 am

पावली बस स्टैंड पर दो गुटों में झगड़ा,शांति भंग में 11 जने गिरफ्तार

राशमी। थाना क्षेत्र के पावली बस स्टैंड पर रविवार को सामाजिक मसले को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसको लेकर पुलिस ने शांति भंग में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि रविवार को बिंदोले को लेकर पावली बस स्टैंड पर कालबेलिया समाज के लोग एकत्रित हुए थे। इस दौरान सामाजिक मसले को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। लड़ाई झगड़ा किए जाने की सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक सुभाष जाखड़ मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जहां दो गुट आपस में झगड़ रहे थे। जिनको समझाइश का प्रयास किया गया। लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने एक गुट के शंकर लाल पुत्र हीरालाल,छगनलाल पुत्र गोपी कालबेलिया निवासी पावली,कालु पुत्र ऊकार कालबेलिया निवासी बबराणा तथा दूसरे गुट के रतनलाल पुत्र  छोगा, किशन पुत्र छोटू,लोकेश पुत्र माधु,रतनलाल पुत्र भैरूलाल,नाथू लाल पुत्र होकमा,लक्ष्मण पुत्र लालु,राकेश पुत्र भेरू लाल तथा मदन पुत्र लक्ष्मण कालबेलिया निवासी पावली बस स्टैंड को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर