Explore

Search

July 2, 2025 9:47 am

जैसलमेर-बाड़मेर में भारतीय सेना ने मार गिराया ड्रोन, कई जगहों पर रातभर ब्लैक आउट

आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान पर भारत ने चौतरफा वार किया है। भारतीय सेना ने एस 400 डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइल को बेअसर कर दिया तो अरब सागर में इंडियन नेवी ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है। पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले को ‘स्पेशल वॉच जोन’ घोषित किया गया है. इन सभी जिलों में पुलिस, बीएसएफ और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हाई लेवल बैठक में निर्देश मिलने के बाद एसडीआरएफ की यूनिट्स को भी बॉर्डर इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है। इस वक्त अधिकारी खुद एक-एक अस्पताल और रेलव स्टेशन पर जाकर आपातकालीन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। दवाइयों से लेकर खाने पीने के सामान, इंधन, ब्लड आदि का स्टॉक कर लिया गया है। फिलहाल आम जनता से अपील की जा रही है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल फेक दावों और वीडियो पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में आकर ऐसी जानकारी पब्लिक न करें जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचे। लोगों को घबराए बिना हिम्मत से काम लेना है और प्रशासन का सहयोग करना हैं। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्रशासन को मदद के लिए बुलाया जा सकता है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर