Explore

Search

July 1, 2025 7:06 pm

नाकाबन्दी में 30 किलो से अधिक अफीम पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए शनिवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों में 18 प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में भरी 30 किलो 607 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर बाड़मेर व जोधपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी जा रही हैं। जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर शनिवार को कन्हैया लाल उ.नि ईन्चार्ज थाना कोतवाली निम्बाहैडा व पुलिस जाप्ता हैड कानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामकेश, रणजीत, जगदीश, विजय सिहं, राकेश, रणजीत जाखड़ व बहादुर सिह द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान नीमच की तरफ से एक ब्रेजा कार को रुकवा कर तलाशी ली गई तो कार की डिक्की मे दो सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों मे 18 प्लास्टिक की पारदर्शी थैलीयों में भरी कुल 30 किलो 607 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम व परिवहन में प्रयुक्त ब्रेजा कार को जब्त कर आरोपी बाड़मेर जिले के धनाउ थानांतर्गत भुणिया निवासी 24 वर्षीय सोहन लाल पुत्र जेठाराम जाट जोधपुर जिले के ओसिया थानांतर्गत बेठवासिया निवासी 25 वर्षीय महेन्द्र सिह पुत्र राम सिह राजपुत को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर