Explore

Search

August 31, 2025 6:35 am

राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम,सम्मानित हुए पृथ्वीराज सिंह

बेगूं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा राजपूत स्नेह मिलन समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें बेगूं क्षेत्र के मक्खनपुरा गांव के गौसेवक पृथ्वीराज सिंह को उनके उत्कृष्ट सामाजिक और गौसेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इन गणमान्य व्यक्तियों ने पृथ्वीराज सिंह के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें अपने कार्यों में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि पृथ्वीराज सिंह को हाल ही में अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ का चित्तौड़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके सेवा कार्यों ने न सिर्फ चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा क्षेत्र में बल्कि पूरे राजस्थान में पहचान दिलाई है।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, महंत श्री 1008 जगन्नाथ भारती महाराज, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, राव साहब युगप्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, युवजन व करणी सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर