प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार दोपहर लगभग एक बजे मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सचिवालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से तत्काल पूरे परिसर को खाली कराया गया।

सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और परिसर की गहन तलाशी की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश पंड्या स्वयं पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर दमकल वाहन, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
इस धमकी को हाल के दिनों में देशभर में सामने आई संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की कड़ी के रूप में भी देखा जा रहा है। बीते कुछ सप्ताहों में कई राज्यों में नकली कॉल्स और धमकियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे आतंकी संगठनों की संभावित सक्रियता को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आतंकी साजिश के दृष्टिकोण से जांच कर रही हैं। साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया है और धमकी भेजने वाले ईमेल आई

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़