चित्तौड़गढ़। 751 कलश के साथ जुलूस नाथजी की बगीची से लेकर वृंदावन वाटिका चामटी खेड़ा पहुंची। चित्तौड़ में पहली बार गुरु गोरक्षनाथ की जयंती मनाई गई। इसमें बढ़-चढ़ कर समाज के बंधुओं ने भाग लिया।


योगीनाथ योगी समाज के लड़के-लड़कियों द्वारा पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। महंत चुन्नी नाथ, महंत लालु नाथ, नितेंद्र नाथ, प्रभुनाथ चित्तौड़, उदय नाथ, शिवनाथ, रमेश नाथ, संजय नाथ, नारायण नाथ, लादू नाथ काकरवा आदि संतों समेत कई महिला-पुरुषों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़