Explore

Search

July 2, 2025 9:04 am

बेहद शर्मनाक, निंदनीय.. कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर बोले पूर्व मंत्री जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देकर सेना का अपमान किया है। विजय शाह द्वारा’ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका कर्नल सोफिया पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने गहरा विरोध जताते हुए कहा की भाजपा आरएसएस की घटिया मानसिकता उजगार होती है कि 8 बार के विधायक रहे नेता ने देश की बेटी को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा “ऐसे समय में जब पूरा देश और विपक्ष बाहरी खतरों के खिलाफ एकजुट है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियानों के माध्यम से हमारे सैनिकों के साहस को सलाम कर रहा है, यह शर्मनाक बयान न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण भी है।”

पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की बयान से एमपी हाईकोर्ट भी खफा हो गया. हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ दोशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाते हुए एफआईआर मामले में कोई राहत नहीं दी है, बीजेपी सरकार को मंत्री मंडल से बर्खास्त करते हुए इनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द करनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। देश की सेवा में समर्पित महिला अधिकारी के चरित्र पर हमला केवल उनके लिए नहीं, बल्कि सेवा, बलिदान और राष्ट्र गौरव की भावना के लिए अपमानजनक है। यह बयान उस मानसिकता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक मूल्यों और सैन्य मनोबल दोनों के लिए खतरनाक है। भारत सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विजय शाह ने ‘‘आपत्तिजनक’’ और ‘‘नफरत भरी’’ और देश विरोधी टिप्पणी की है, जाड़ावत ने कहा कि हमारे देश की बेटी के लिए ऐसा बयान बिल्कुल शर्मनाक और निंदनीय है, जिस बेटी ने देश के लिए अपनी जान दांव पर रखकर ऑपरेशन सिंदूर को संचालित किया। भाजपा के नेता व मंत्री की ओर से ऐसा बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। वह देश के मुसलमान को इस देश का हिस्सा नहीं मानते हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं उनका बयान भारतीय सेना, राष्ट्रीय एकता और सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली महिलाओं के सम्मान का घोर अपमान बताया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर