Explore

Search

July 2, 2025 10:02 am

ट्रैवल्स बसों पर कार्रवाई, यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु चलाया अभियान 

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में यातायात नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उप अधीक्षक यातायात रामेश्वर लाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।

इस दौरान मोतीराम पुलिस निरीक्षक एवं प्रभारी यातायात शाखा चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में टीम ने परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाली ट्रैवल्स बसों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की। साथ ही कलेक्ट्री चौराहा से शास्त्रीनगर चौराहे तक अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटाने हेतु भी सघन अभियान चलाया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए इन वाहनों पर भी एम.वी. एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर