Explore

Search

August 31, 2025 10:31 am

बस्सी उप जिला चिकित्सालय का कार्य शुरू कराने को लेकर कांग्रेस का धरना 30 मई को

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में स्वीकृत एवं शिलान्यास हुए 25 करोड़ रुपए लागत वाले उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व बस्सी बस स्टेंड पर 30 मई को धरना प्रदर्शन किया जायेगा। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की पूर्व मंत्री जाड़ावत के आज बस्सी प्रवास के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उप जिला चिकित्सालय निर्माण कार्य शुरू नही होने की वजह से आमजन को महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति का लाभ नहीं मिलने को लेकर अवगत कराया जिस पर प्रवास के समय साथ रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, शीतल नामधराणी सहित उपस्थित कांग्रेसजनो द्वारा जनहित में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

पूर्व राज्यमंत्री ने बताया की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जमीन चिन्हित कर आवंटित होकर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश तक जारी कर दिया गया था जिससे आस पास के क्षेत्र वासियों चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलता, लेकिन सतासीन जनप्रतिनिधियों के आपसी राजनीतिक खींचतान को लेकर इस महत्वपूर्ण उप जिला चिकित्सालय का कार्य शुरू नही हो पाया जबकि 22 डॉक्टर तक की स्वीकृति जारी हो गई थी तथा हाल ही में सरकार द्वारा बस्सी में 28 स्थाई नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति तक कर दी जो सामुदायिक भवन में संचालित उप जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा की जनभावना को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा आगे जब तक उप जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू नही हो जाता और आगे कड़े कदम उठाए जाएंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर