Explore

Search

July 2, 2025 9:49 am

घोड़ी दाने पर जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 2 लाख 67 हजार 500 रूपये जुआ राशि जब्त

चित्तौड़गढ़। चंदेरिया थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के मिश्रों की पीपली के पास एक खेत पर घोडी दाने पर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 2,67,500 रूपये जुआ राशि जब्त की है। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि रविवार को जिले के समस्त पुलिस कर्मियों की विशेष टीमें बना कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंस की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि मिश्रों की पीपली के पास एक खेत पर घोडी दाने पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। एएसपी चितौडगढ़ सरिता सिंह, डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश के निर्देशन में थानाधिकारी चंदेरिया सुनिता गुर्जर व पुलिस जाप्ता एएसआई सुभाष कुमार, कांस्टेबल अर्जुन लाल, जितेन्द्र, रतनदान व दुर्गेश सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के मिश्रों की पीपली के पास पानी के नाले के पास तारीक उर्फ शेरू के खेत पर दबिश गई। जहां घोड़ी दाने पर दाव लगाते आरोपी कालु खां पुत्र दौलत खां मेव उम्र 48 साल निवासी पुराने थाने के पिछे डुगंला थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़, मोहम्मद आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद उम्र 49 साल निवासी हस्मत कालोनी देहली गेट चित्तौड़गढ़ थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ जिला चित्तौडगढ, मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सददीक रंगरेज उम्र 38 साल निवासी गुलनगरी गली नम्बर 7 मुलतानी जमात खाने के पास भीलवाडा थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा, सारिक खान पुत्र छोटे मियां उम्र 26 साल निवासी कधी मोहल्ला कोहिनुर होटल के सामने निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौगढ़, ईकबाल मोहम्मद पुत्र सददीक मोहम्मद रंगरेज उम्र 35 साल निवासी गुलनगरी गली नम्बर 7 लौहार के जमात खाने के पास भीलवाड़ा थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा राशि 2 लाख 67 हजार 500 रूपये व घोडी दाने के आर्टिकल जप्त किये गये।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर