Explore

Search

July 1, 2025 10:10 pm

पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

चित्तौड़गढ़। शहर के समीप बीती रात कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा इलाके में स्थित एक होटल पर अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। मामला पुराना रंजिश का बताया जा रहा हैं। मृतक की पहचान अजयराज सिंह झाला पुत्र शिव सिंह झाला निवासी निंबाहेड़ा के रूप में हुई है, जो चित्तौड़गढ़ पुलिस के रिटायर्ड एएसआई का बेटा था। जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना का कारण काम को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश है, जो बजरी विवाद से जुड़ी हुई थी। मृतक अपने दोस्तों के साथ होटल की छत पर खाना खा रहा था तभी आधा दर्जन से अधिक वाहनों में सवार करीब 30-35 हमलावर होटल पहुंचे और चार पिस्तौलों से करीब 60 राउंड फायर किए। हमलावर भागते समय मृतक व उनके साथियों की दो गाड़ियां भी जलाकर भाग गए।
मृतक के साथी ओंकार शर्मा ने बताया कि घटना में ईश्वरसिंह डेट, कुलदीप सिंह, मोटी सिंह डगला का खेड़ा, राजपाल सिंह, राहुल, विक्रम सिंह, कमल सिंह, भैरु झूपड़ा सहित कई लोग शामिल थे। हमलावरों के पास स्कॉर्पियो, एक्सयूवी, सिलेरियो, अल्टो जैसी कई गाड़ियाँ थी। उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी योजना के साथ किया गया और इसकी रेकी पहले से मनोज चौधरी द्वारा की गई थी।
इधर मृतक के पिता ने बताया कि 9 माह पहले कपासन क्षेत्र के पांडोली स्टेशन में बजरी को लेकर विबाद हुआ था, इसी विवाद की रंजिश के चलते हत्या की गई हैं। वारदात के तुरंत बाद घायल को बिड़ला अस्पताल ले जाया गया। ओंकार शर्मा के अनुसार उस समय अजय राज सिंह जिंदा था, लेकिन डॉक्टर उसे देख कर भाग गया। उन्होंने 100 और 112 नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। बाद में पुलिस पहुंची और बताया कि डॉक्टर नहीं आएगा और युवक की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। इधर इस मामले में चित्तौड़गढ़ शहर
कोतवाली थानाधिकारी भावनी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब 8-10 हमलावरों द्वारा विवाद के चलते फायरिंग कर युवक की हत्या की बात सामने आई है। मृतक के साथी के बयान के आधार पर आरोपियों को नामजद किया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के कई स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर