भदेसर (शैलेंद्र जैन)। भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता एवं सांवलिया जी सड़क मार्ग पर मंगलवार को खोड़ीप से निकले पांच पद यात्रियों में से एक पद यात्री से चाकू की नोक पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन जनों ने मारपीट कर युवक से मोबाइल छीनकर भाग गए। जानकारी के अनुसार खोडीप निवासी मनोज कुमावत पुत्र चैन राम कुमावत उम्र 18 वर्ष अपने चार साथी हरीश कुमावत पवन कुमावत कन्हैया लाल कुमावत एवं शुभम बैरागी के साथ सांवलियाजी के लिए निकले थे। आसावरा माता से कुछ दूर चलने के बाद तरजेला के समीप तीन अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे तीनों ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर अपने मुंह बाध रखे थे। पीड़ित मनोज कुमार के समीप तीनों व्यक्ति पहुंचे एवं पहुंचते ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पर लगा हुआ लकड़ी का डंडा निकाल लिया एवं जेब से चाकू निकालकर युवक के गर्दन पर लगा दिया एवं मारपीट करते हुए उससे मोबाइल छीन लिया एका एक हुई घटना से मनोज हड़बड़ा गया। उसके साथी कुछ ही दूरी पर आगे पीछे चल रहे थे। युवक के चिल्लाने पर सभी पद यात्री पहुंचे तब तक तीनों युवक मोटरसाइकिल से मंडफिया की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना भदेसर पुलिस थाना एवं मंडफिया पुलिस थाना दोनों को दे दी गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़