डूंगला। त्योहारों के मध्य नजर शांति समिति बैठक का आयोजन डिप्टी देशराज कुलदीप की अध्यक्षता में हुई बैठक में आने वाले त्योहारों को शांति एवं सौहार्द तरीके से मनाने की अपील की सभी धर्म के त्योहार को शांति एवं सद्भावना से मनाने पर जोर दिया डिप्टी देशराज कुलदीप ने बैठक में आए सभी शांति समिति बैठक के सदस्यों को ऑनलाइन एवं फर्जी तरीके से उच्च अधिकारी बनकर जो लूट एवं चोरी हो रही है उसके लिए सतर्क किया और समय पर पुलिस को सूचित करने की बात कही मुख्य बस स्टैंड अतिक्रमण को लेकर थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा ने स्टाफ की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया वर्तमान में डूंगला थाने में कुल स्टाफ का केवल एक तिहाई स्टाफ ही कार्यरत है जिसके चलते आमजन को पुलिस संबंधी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है स्टाफ के बारे में उच्च अधिकारियों को पूर्व में भी अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक स्टाफ की कमी पूरी नहीं हुई है। बैठक में जैन समाज मंत्री कनक दक, पूर्व प्रधान किशन लाल अहीर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उत्सव कुमार भाणावत पूर्व उपसरपंच विजय सिंह गांग, ऊकार लाल व्यास, अर्जुन लाल पुष्करणा प्रकाश जाट मूलकदास खेड़ी पारस डांगी पालोद सुरेश कुमार अहीर आलोद, राजेंद्र कुमार शर्मा तलावदा, गणेश लाल नवाब खान, कालू शाह, आशिक खान राजू शाह आदि सदस्य उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़