Explore

Search

July 1, 2025 10:13 pm

दबिश के दौरान 23 अपराधी राउंड -अप, 6 मोटरसाइकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। विजयपुर थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कार्यवाही करते हुए  23 अपराधीयों को  राउंड -अप  किया है तथा 6 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एरिया डोमिनेशन कार्यवाही अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह तथा वृताधिकारी ग्रामीण  शिव प्रकाश के निकटतम सुपरविजन में दिनांक 8 जुन को प्रातः 5  बजे बिजयपुर थाना पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफतारी एवं धरपकड़ कार्यवाही के क्रम में थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत मय जाप्ता एएसआई रोडुलाल, जयसिंह, तंवरसिह,प्रेमगिरी
कानि. ,राजुराम, अमरचन्द,  जोगेन्द्र,  हेमराज की  टीमों द्वारा आपराधिक प्रवृति के बदमाशों के विभिन्न ठिकानें मोतीमंगरी, दुधीतलाई, धांगलियों का खेडा, देवडूंगरी, राजपुरिया, गोरसीया, देवडुगॅरी, गोपालपुरा, मॅगोदडा आदि स्थानों पर रैड दी जाकर कुल 23 अपराधियों को राउण्ड अप किया गया। उनकी 6 मोटरसाईकिले जब्त की गई। जिन्हे विभिन्न आपराधिक धाराओं में व वांछित प्रकरणों में गिरफतार किया गया। एवं आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर