Explore

Search

July 2, 2025 9:12 am

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

रावतभाटा। कुंडाल क्षेत्र के दीप पूरा घाटे पर सोमवार देर शाम वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि कन्हैया लाल पुत्र मांगी लाल (35) निवासी जालखेड़ा रावतभाटा से घर जा रहा था। घाटे पर किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और युवक के शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। मृतक कन्हैया लाल गांव में ही मोटर पार्ट्स इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान चलाता था। युवक किसी काम से रावतभाटा आया था वापस लौटते समय हादसा हो गया जिसमें युवक की जान चली गई।

पुलिस ने कराई नाकाबंदी…

राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना बड़ोदिया पुलिस चौकी पर दी, जिस पर तुरंत पुलिसकर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और सभी थानों में फोन कर नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान बड़े वाहनों को रोका गया, मौके पर दुर्घटना और शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया की हादसा बड़े वाहन से हुआ होगा।

●हादसों से प्रशासन नहीं ले रहा सबक…

कुंडाल क्षेत्र में विगत दिनों भी कई हादसे हुए ,घाटे क्षेत्र पर सड़क सकडी होने और साइडे खराब होने की वजह से हादसे होते हैं जिनको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया लेकिन एक के बाद एक हादसे होने के बाद भी प्रशासन ने अब तक सबक नहीं लिया और फिर एक हादसा और हो गया जिसमें एक जान चली गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर