राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिले के आमेट थाना क्षेत्र के टीकर गांव में एक अधेड़ महिला से चार-पांच लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो करीब सात दिन पुराना है जिसमें कुछ लोग महिला को सड़क पर गिराकर उसके साथ लातों और घूँसो से मारपीट कर रहे हैं। टीकर गांव की रहने वाली अधेड़ महिला गहरी बाई का कहना है की इन दबंगों ने उसे सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया है। इसका कारण पूछने का पर आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ भी जानवरों की तरह मारपीट की और उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मौजूद है।मारपीट करने वाले लोग स्थानीय ग्रामीण और उनके साथ समाज के अध्यक्ष भी शामिल है। मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है। इस मामले में आमेट थाने पर भी शिकायत दी गई थी लेकिन उसे पर कार्रवाई नहीं होने के बाद यह अधेड़ महिला अपने पुत्र लक्ष्मण के साथ राजसमंद एसपी के सामने पेश हुई और सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार का कहना है करीब आधा दर्जन दबंग की गुंडागर्दी के चलते उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दिए जाने के ऑडियो और वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास मौजूद है जिसके आधार पर उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़