Explore

Search

July 2, 2025 9:08 am

राजसमंद बस स्टैंड पर दिनदहाड़े महिला से चैन स्नेचिंग, एक संदिग्ध हिरासत में

राजसमंद। (गौतम शर्मा ) जिला मुख्यालय पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर आज दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग की वारदात ने सनसनी फैला दी। तीन बाइक सवार बदमाशों ने पार्वती देवी नामक महिला के गले से एक तोला सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। पीड़िता अपनी बेटियों को बस में बैठाने आई थी, तभी वारदात को अंजाम दिया गया। झटका लगने से महिला नीचे गिर गई, जिससे उसके गले और घुटने में चोट आई है।
घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे तेज रफ्तार से भाग निकले। सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। अब पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। वारदात के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में एकबारगी दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर