निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ी से मकनपुरा रोड पर भेरू बावजी की घाटी के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
सहायक उपनिरीक्षक कैलाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को 108 एम्बुलेंस से निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस टीम पहचान के लिए प्रयास कर रही है है। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है शव के चेहरे पर पत्थर भी पड़ा हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़