Explore

Search

July 2, 2025 11:35 am

बेगूं पुलिस ने अवैध डोडा चूरा सहित स्वीफ्ट कार को किया जब्त

बेगूं। बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए 48 किलोग्राम से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित स्वीफ्ट कार को जब्त किया है। थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा ने बताया कि थाने के शिवराज उप निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा मंगलवार को कोटा चित्तौड़ हाईवे रोड पर गोरला सूरतपुरा के पास पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबन्दी एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार काटून्दा की तरफ से आयी। जिसे पुलिस जाप्ता के द्वारा रूकने का ईशारा किया गया । इस दौरान नहीं रोकने पर पुलिस ने स्टॉप स्टिक से स्वीफ्ट कार का टायर पिंचर किया गया। स्वीफ्ट कार का चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को तेज स्पीड से भगाकर ले गया । स्वीफ्ट कार में सवार व्यक्ति स्वीफ्ट कार को कोटा हाईवे रोड के किनारे खड़ी कर कार को लॉक कर भाग गये। जिसकी खेतो व आस पास जंगल मे काफी तलाश की गई। लेकिन स्वीफ्ट कार चालक का साथी का कोई पता नही चला सका । स्वीफ्ट कार की तलाशी ली तो गाड़ी में 3 कट्टों में भरा हुआ कुल 48.950 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने स्वीफ्ट कार व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर पुलिस थाना बेगू पर लाया गया। स्वीफ्ट कार के चालक व चालक के साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर