Explore

Search

August 30, 2025 4:52 pm

डोडा चूरा तस्करों ने की बेगूं पुलिस पर फायरिंग

बेगूं। मेनाल जोगणियां माताजी क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और डोडा चूरा तस्करों के बीच फिल्मी अंदाज में फायरिंग हुई हैं। कार्रवाई के दौरान तस्करों ने बेगूं पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को धरदबोचा, जबकि उसका दूसरा साथी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया।

बेगूं थानाधिकारी शिव लाल मीणा ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है, वही दूसरा साथी तस्कर फायरिंग कर जंगल में भाग गया।  वहीं फरार तस्कर की तलाश में पुलिस की टीमें जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जिससे तस्करी नेटवर्क की कड़ियां सामने आने की संभावना है। पुलिस ने बरामद डोडा चूरा और वाहन को जब्त बेगूं थाने में लाया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर